Acn18.com/छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल की पहल पर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बारिश के दिनों में जल जनित बीमारियां वैसे भी बढ़ जाती है, प्रदेश में इन दिनों आई फ्लू का भी कहर है, इन सभी बातों को देखकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।
एमसीबी जिले के झागराखांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बारिश के मौसम में जल जनित बीमारियो का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। अस्पतालों में लोगों की भीड़ काफी हो जाती है, कई मामलों में मरीज की हालत गंभीर भी हो जाती है । इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए महेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के पहल पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि अब तक 768 लोगो की जांच की जा चुकी है। वही आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी लोगों को आई ड्राॅप और घरेलू नुस्खे भी बताए गए ।कई लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्में का वितरण और नंबर भी दिया गया है।