spot_img

VIDEO: कोल इंडिया के नेता काम नहीं बल्कि करते हैं नेतागिरी. एक मजदूर ने अधिकारी से की गई बातचीत किया वायरल. एक मजदूर नेता पर 10 वर्ष से काम नहीं करने का आरोप. श्रमिक नेता ने आरोप को बताया असत्य

Must Read

एसईसीएल में सेवारत मजदूरों के हित में संघर्ष करने वाले श्रमिक नेताओं की कार्यशैली पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह लग गया है. कहा जाने लगा है कि श्रमिक नेता बिना काम किए ही तनख्वाह ले रहे हैं. एक मजदूर ने शिफ्ट इंचार्ज से श्रमिक नेता कि ड्यूटी न करने को लेकर की गई बातचीत को रिकॉर्ड किया और उसे वायरल कर दिया. जिस श्रमिक नेता पर ड्यूटी न करने का आरोप लगाया गया है. उसका कथन है कि आरोप निराधार है और उसे व उसकी यूनियन को बदनाम करने की साजिश है.

- Advertisement -

कोल इंडिया में सबसे अधिक उत्पादन करने वाले एसईसीएल के गेवरा प्रोजेक्ट में कार्यरत एक ऑपरेटर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो हमारे पास भी पहुंचा है. इस वीडियो में जो चेहरा सामने दिखाई दे रहा है वह शिफ्ट इंचार्ज है. उनसे बात करने वाला व्यक्ति खुद को गेवरा में ही ऑपरेटर के पद पर सेवारत होना बता रहा है. ऑपरेटर शिफ्ट इंचार्ज से पूछ रहा है कि आपके यहां एक श्रमिक नेता यस सी मंसूरी ड्यूटी पर आता है अथवा नहीं. शिफ्ट इंचार्ज कहता है कि नेता है इसलिए वह ड्यूटी नहीं करता.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ऑपरेटर ने कहां है कि एससी मंसूरी मेरी कमी खोज रहे हैं तो मैं उनको छोडूंगा नहीं. मजदूर का कथन है कि वह लगभग डेढ़ वर्ष तक उनकी यूनियन में था तब मैं ठीक था अब यूनियन छोड़ दिया हूं तो मेरी शिकायत की जा रही है.

इस मामले में जब यस सी मंसूरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि वे अपनी ड्यूटी के साथ ही मजदूरों के हित में काम कर रहे हैं. श्री मंसूरी का कथन है कि अभी मेंबर शिप का काम चल रहा है इसलिए उन्हें व उनकी यूनियन को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई है.

गौरतलब है कि एसईसीएल के श्रमिक नेताओं पर ड्यूटी न करने का आरोप अक्सर लगा करता है. यह आरोप श्रमिक नेताओं के ही बीच यदा-कदा होने वाले विवाद के कारण खुलकर लगाया जाता है.कई बार प्रबंधन से भी इनकी टकरा हट हुई है. श्रमिक नेताओं का तर्क होता है कि वह अपनी ड्यूटी के साथ ही मजदूरों के हित में भी काम करते हैं. इसके लिए उन्हें अक्सर प्रबंधन के साथ चर्चा करने के लिए ड्यूटी छोड़कर जाना पड़ता है. कई बार ड्यूटी स्थल से दूर तक भी मजदूरों की मदद करने के लिए श्रमिक नेता जाते हैं.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेलएनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल,...

acn18.com/ कोरबा। सोमवार को शुभ घड़ी में कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -