spot_img

किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ क्लर्क VIDEO:ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर कर रहा था वसूली, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Must Read

मामला 15 दिन पहले का है, रिश्वत लेने का वीडियो अब सामने आया है जो वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

- Advertisement -

बिलासपुर में एक क्लर्क का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। नायब तहसीलदार के कोर्ट में पोस्टेड स्टेनो टाइपिस्ट एक किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

बिल्हा एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार विनीता शर्मा के स्टेनो टाइपिस्ट जगन्नाथ धुरी के पास गांव का एक किसान ऋण पुस्तिका बनवाने गया था। उसने किसान से पैसों की मांग की, जिसके बाद किसान ने उसे पैसे दिए, तब वह पर्ची बनवा कर नायब तहसीलदार से हस्ताक्षर कराने की बात कही। इस दौरान किसान के साथ गए युवक ने पैसे देने का वीडियो बना लिया।

शिकायत होने और वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल कलेक्टर ने स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय तखतपुर रहेगा और उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
मामला करीब 15 दिन पहले का बताया जा रहा है। इसका वीडियो अब सामने आया तो कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एडिशनल कलेक्टर ने कार्रवाई की है।

नायब तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप
इस अवैध वसूली के खेल में नायब तहसीलदार के मिलीभगत होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार बिना पैसे के किसी भी फाइल में हस्ताक्षर नहीं करतीं। पीड़ित किसान को क्लर्क ने बताया कि साइन कराने के लिए उन्हें पैसा देना पड़ता है। बाकी उनके खुद के लिए भी चाहिए रहता है। आरोप है कि इस तरह से अवैध वसूली का काम लंबे समय से चल रहा था।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:कोर्ट ने केंद्र से पूछा- स्टेज 3 की पाबंदियां लागू करने में 3 दिन की देरी क्यों...

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब-तलब किया है। जस्टिस अभय एस ओका...

More Articles Like This

- Advertisement -