Acn18.com/एमसीबी जिले में चिरिमिरी के बरतुंगा स्थित सती मंदिर के विस्थापन को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन की टीम ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। मंदिर विस्थापन को लेकर आम जनता की रायशुमारी के लिए एक बैठक आहुत की गई जिसमें 90 फीसदी से अधिक लोगों ने अपना समर्थन दिया।
एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले काले हीरे की नगरी चिरमिरी में करीब 6 सौ वर्ष पुराना सती मंदिर है जिसके प्राचीन शिला अवशेष को सुरक्षित और संरक्षित करने की पहल चिरमिरी एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम ने की है। चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस को विस्तार रूप देने के लिए एसईसीएल प्रबंधन काम कर रही है ऐसे में बरतुंगा सती मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए स्थानीय सामुदायिक भवन में एसडीएम, तहसीलदार और एसईसीएल अधिकारियों और लोगों की मौजूदगी में मंदिर विस्थापन को लेकर सुझाव लिया गया जिसमें 90 फीसदी लोग मंदिर को सुरक्षित और सुरक्षित करने के लिए विस्थापन पर अपनी सहमति रखी अब देखने वाली बात होगी कि एसईसीएल और जिला प्रशासन की टीम सती मंदिर को कब और कहां स्थापित करती है।