spot_img

छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बरसेंगे बादल:कई जिलों में गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, दक्षिण बस्तर रहेगा ज्यादा प्रभावित

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता दोबारा बढ़ने के बाद पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 4 दिनों तक अच्छी बारिश के संकेत मिले हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

- Advertisement -

सोमवार को राजधानी रायपुर में सुबह जमकर बारिश होने से निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ वर्षा होने के आसार हैं। 14 जुलाई से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।

इसके अलावा पेण्ड्रा रोड, बिलासपुर, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर, बालोद, कोंडागांव, कांकेर, नारायपणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में तेज बारिश हुई है।

छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े (मिलीमीटर में )
रायपुर – 77.5 MM,नया रायपुर – 85.5 MM, दुर्ग – 80 MM, शिवरीनारायण – 98.7 MM, नवागढ़ – 73.5 MM, महासमुंद 67 MM, नांदघाट – 57.9MM, बेरला – 45.0 MM,देवकर – 49.0 MM,जांजगीर – 29.5 MM,बेमेतरा – 29.4 MM, पामगढ़ – 63.8 MM,

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश भर में तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। अभी सावन का महीना चल रहा है और इस मौसम में बारिश होना और झड़ी लगना आम बात है, लेकिन लगातार तेज बारिश के कारण से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसूनी द्रोणिका बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके अलावा एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक है। इसके असर प्रदेश में आज कई जगहों पर पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -