KORBA:वन विभाग के पकड़ में आए लकड़ी तस्कर, 8 नग सागौन की लकड़ियां जप्त, छाल से आकर बताती के जंगल में की थी चोरी

Acn18.com/कोरबा वनमंडल के बताती जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर ले जाने वाले आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने रायगढ़ जिले के छाल ईलाके में पड़ने वाले एक गांव के खेत से आठ नग सागौन की लकड़ियों को जप्त किया है साथ ही उसके परिवहन में उपयोग किए गए पिकअप वाहन की भी जप्ती बनाई गई है। पेट्रोल पंप की पर्ची से लकड़ी चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ है।

कोरबा वनमंडल के ग्राम बताती में मौजूद हरे भरे पेड़ पड़ोसी जिले के लकड़ी तस्करों के निशाने पर आ गए है। रायगढ़ जिले के छाल से आकर लकड़ियां काटकर ले जाने के मामले में वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सागौन की आठ नग लकड़ियों की जप्ती बनाई है। जांच के दौरान बताती के जंगल से मिली पेट्रोल पंप की एक पर्ची के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है,कि ग्राम बोतली के पेट्रोल पंप से पिकअप वाहन में डीजल डलवाकर तस्कर बताती पहुंचे और सागौन के पेड़ काटकर अपने साथ ले गए। पेट्रोल पंप में मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तब आरोपियों का सुराग मिला जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही के आधार पर छाल के एक गांव से चोरी की लकड़ियों को बरामद कर लिया गया।