कोरबा:भारत सरकार कोल इंडिया लिमिटेड का 3% शेयर विनिवेश करना चाहती है। जिसका आल इंडिया कोल वर्कर्स फेडेरेशन (सीटू) एवं कोयला श्रमिक संघ (सीटू) एसईसीएल शख्त विरोध करता है। कोयला मजदूर देश के विकास में सहायक के रूप में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने का काम करते हैं। साथ ही लगातार बढ़ते उत्पादन के साथ उद्योग के साथ सरकारों के लिए वित्तीय लाभ अर्जन करते हैं, 2022-23 के लिए हमने देश को 703.01 मिलियन टन उत्पादन एवं 28125 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया है और भविष्य में 1 मिलियन टन उत्पादन की ओर प्रयासरत है, ऐसे में सार्वजनिक उपक्रम में उपरोक्त विषयांतर्गत बिना किसी चर्चा के 3% शेयर विनिवेश करने का एक पक्षीय निर्णय किसी भी तरह तर्क संगत नहीं है जिसका सीटू विरोध करता है। आज दिनांक को कोयला श्रमिक संघ के द्वारा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को ज्ञापन सोपा गया। जिसमे टी सज्जिजान, एरिया सचिव, सामार सिंह एरिया अध्यक्ष,अनिल यादव क्षेत्रीय कल्याण समिति कुसमुंडा व तमाम पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
कोल इंडिया लिमिटेड के प्रस्तावित 3% शेयर विनेविश के विरोध में सीटू ने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को सौप ज्ञापन
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -