Acn18.com/सरकारी जमीन में बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। उरगा-रिस्दी बायपास मार्ग पर ग्राम नकटीखार के पास सात एकड़ के भू-भाग पर अतिक्रमण कर किए गए निर्माण कार्य को प्रशासन ने तोड़ दिया। प्रशासनिक कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और अपनी कार्रवाई को पूरा किया।
कोरबा जिले की बेशकीमती सरकारी जमीनों को बेजा कब्जाधारियों की चंगुल से मुक्त कराने का अभियान प्रशासन ने शुरु कर दिया है। प्रशासन द्वारा कराए जाने वाले सरकारी निर्माण कार्यों के लिए जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। इसी कड़ी में प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ उरगा-रिस्दी बायपास मार्ग पर मौजूद ग्राम नकटीखार के पास पहुंची और सात एकड़ के भू-भाग पर हुए कब्जे को मुक्त कराते हुए निर्माण कार्य को तोड़वा दिया। इस जमीन पर पिछले लंबे समय से अतिक्रमण कारियों का कब्जा था जिसके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। जिस जमीन को बेजा कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया है वहां पर कुछ लोगों की निजी जमीन भी उसे भी मुक्त कराकर वास्तविक मालिक को सौंप दिया गया है।
वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाया है। उनकी माने तो दस्तावेजों में हेर-फेर होने से उनके हक की जमीन को कहीं और दर्शा दिया गया है जिसके कारण विवाद की स्थिती निर्मित हुई और प्रशासन ने कार्रवाई का डंडा चला दिया। जिस व्यक्ति की जमीन पर निर्माण कार्य को तोड़ा गया है उसका आरोप है,कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है बावजूद इसके कार्रवाई करना समझ से परे है।
जिस जमीन से प्रशासन ने बेजा कब्जा हटाया है वहां मेडिकल काॅलेज का नया भवन बनाया जाना प्रस्तावित है यही वजह है,कि प्रशासन एक्शन में आया है और उसे मुक्त कराने के प्रयास में जुट गया है ताकी मेडिकल काॅलेज भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु हो सके।