Acn18.com/कोरबा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की कच्ची सड़कों की दशा काफी खराब हो गई है। खरमोरा हाउसिंग बोर्ड से रुद्रनगर जाने वाली सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग सड़क की बदहाली दूर करने की मांग पिछले लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा।
कीचड़ से पूरी तरह सराबोर हो चुकी यह सड़क रुद्रनगर जाने वाले मार्ग का है। सड़क के पक्की नहीं होने के कारण बरसात में मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर चलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खरमोरा हाउसिंग बोर्ड से रुद्रनगर जाने वाले मार्ग की बदहाली को दूर करने कई बार शिकायत की गई है लेकिन इस दिशा में किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोग काफी परेशान है।
कच्ची सड़क के कीचड़ में तब्दील हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है खासकर स्कूली छात्रों को जो इसी मार्ग से अपने गंतव्य की तरफ जाते है। लोग चाहते हैं,कि प्रशासन सड़क की बदहाली को दूर करने जरुरी प्रयास करे ताकी उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।