Acn18.com/रेलवे इंजीनियर के मोबाइल में अनजान नंबर से कॉल आया और ऑनलाइन वीडियो लाइक और सब्सक्राइब कर रुपए कमाने का झांसा देकर 8 लाख 97 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पत्रकार कॉलोनी निवासी सर्वेश रंजन पांडेय पिता शिवशंकर पांडेय(30) रेलवे में इंजीनियर है। उनके वाट्स अप नंबर पर 25 मार्च को एक अनजान नंबर से वाट्सएप मैसेज आया। उसमें यू-ट्यूब पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर के बारे में बताया।
वीडियो लाइक करने पर प्रति वीडियो 50 रुपए दिए जाने की बात कही गई थी। इसके बाद उन्हें प्रीपेड टास्क दिया गया। इसमें एक से चार किश्तों में पैसा डालने व तीन किश्त पटाने पर उक्त रकम का कुछ प्रतिशत प्रॉफिट के साथ देने की बात कही गई। सर्वेश ने मैसेज में दिए खाता नंबरों पर 5 हजार रुपए, 3 हजार रुपए, 10 हजार 700 रुपए, 5 हजार रुपए, 25 हजार रुपए, 87 हजार रुपए, 3 लाख 20 हजार रुपए व 4 लाख 60 हजार रुपए डाले। इसके बाद उसके एकाउंट से 8 लाख 97 हजार रुपए निकल गए। इसकी शिकायत साइबर सेल में की। साइबर सेल ने सिर्फ 2 लाख 38 हजार 361 रुपए होल्ड कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे साइबर प्रलोभन से रहें सावधान
- ऑनलाइन माध्यम से ज्यादा पैसे या ऑफर के लालच में न फंसे।
- ऑनलाइन बने फ्रेंड सावधान रहे, अनजान व्यक्ति के बहकावे में न ना आएं।
- अच्छी तरह जांच करने के बाद ही अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल शेयर करें।
- फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें।
- किसी वेरिफाइड वेबसाइट पर ही बैंक डिटेल सबमिट करें।
- मोबाइल पर आए ओटीपी किसी भी फेंक कंपनी या अनजान व्यक्ति से शेयर न करेें।
साइबर ठगी का शिकार होने पर यह करें
साइबर अपराधी अब यू टयूब फेसबुक लाइक करने पर मोटी रकम कमाई का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। प्रीपेड टास्क के नाम पर पहले पैसे जमा कराते हैं और फिर वापस लौटाते नहीं। शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्प नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। यहां पर दर्ज होने वाली शिकायतों की रियल टाइम ट्रैकिंग होती है। अगर शिकायत समय पर मिले तो संदिग्ध खाते में की गई रकम को हाेल्ड कराया जा सकता है।