spot_img

छत्तीसगढ़ में रुक-रुककर हो रही बारिश:कई जगहों में आज तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना; उमस से मिली राहत

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। रायपुर में लगातार दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश के बाकी शहरों का भी यही हाल है। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम-बारिश हो रही है। जबकि बस्तर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है।

- Advertisement -

रायपुर में 6 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ जगहों पर वज्रताप की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में लगभग 22 से 23 स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन है जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है। ये अभी झारखंड के ऊपर बना हुआ है, और मानसूनी द्रोणिका पेण्ड्रा से होकर गुजर रही है। जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर होने के कारण से बारिश के अच्छे संकेत बन रहे हैं।

पश्चिमी हवाएं जो अरब सागर से नमी लेकर आती हैं, वो प्रबल हो गई है। इसलिए बादल बने हुए हैं। प्रदेश में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बस्तर में भारी बारिश हो सकती है।

तापमान गिरेगा उमस से मिलेगी राहत
राज्य में निचले स्तर पर पश्चिमी हवा के साथ आने वाली नमी के चलते बारिश के बने रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 103 मिलीमीटर बारिश बस्तर इलाके में हुई है। रायपुर में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के बीते 7 दिन में रायपुर में 68.5 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं अगले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन:6 सुरक्षाकर्मियों को कुचलकर मारा, 100 से ज्यादा घायल; प्रदर्शकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Acn18.com/पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो...

More Articles Like This

- Advertisement -