spot_img

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की ली जिम्मेदारी:कोयलीबेड़ा इलाके में लगाए भारी मात्रा में पोस्टर, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

Must Read

Acn18.com/कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा क्षेत्र के जुंगड़ा गांव के पास जंगल में ग्रामीण का शव मिलने के मामले में नक्सलियों का बयान सामने आया है। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा इलाके में बैनर लगाकर उसमें ग्रामीण की हत्या करने की बात कबूल की है।

- Advertisement -

बता दें कि 26 जून की सुबह जुंगड़ा गांव के पास जंगल में ग्रामीण सनकु राम गोटा (33 वर्ष) का शव मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रात में अज्ञात लोग उसे घर से उठाकर ले गए थे और सुबह उसकी लाश जंगल में मिली। हत्या गला दबाकर की गई थी, इसलिए पुलिस इसे आपसी रंजिश में हुई वारदात मानकर चल रही थी।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन अब मंगलवार को बड़ी संख्या में बैनर लगाकर ग्रामीण की हत्या की बात कबूल की है। नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने ये बैनर लगाए हैं। नक्सलियों ने सनकु राम पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। बैनर में लिखा है कि सनकु कोयलीबेड़ा थाने में नक्सलियों के बारे में सूचना दे रहा था। ASP अंतागढ़ खोमन सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया गया है।

कुछ दिन पहले अपने ही साथी की हत्या की थी

बता दें कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले अपने साथी मानू दुग्गा की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने अपने साथी पर संगठन की महिलाओं से दुर्व्यवहार और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उसे गोली मार दी थी। मानू दुग्गा पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सुल्तानपुर का टेलीकॉम इंजीनियर पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ

Acn18.com/  हसदेव नदी में स्नान के दौरान लापता एक टेलीकॉम इंजीनियर युवक की आज दूसरे दिन तलाश जारी है।...

More Articles Like This

- Advertisement -