Acn18.com/महासमुंद के रहने वाले छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हादसे के बाद दुख जताया। देशभर के मशहूर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स ने देवराज की मौत पर दुख जताया है।
24 साल की उम्र में सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले देवराज की जिंदगी क्रिएटिव रही। कभी लुक्स तो कभी मोटापे की वजह से दोस्त मजाक बनाया करते थे। मगर हमेशा अपनी बातों से गांव-परिवार में लोगों को देव हंसाते रहे। महासमुंद के छोटे से गांव डाबापाली में देवराज पटेल के परिजन रहते हैं, कैसे गांव का एक बच्चा बना सोशल मीडिया स्टार, जानिए इस रिपोर्ट में।
पहले वायरल वीडियो की कहानी
वीडियो वायरल होने के बाद देवराज पटेल ने कई इंटरव्यूज में अपनी कहानी बताई थी। देवराज ने बताया था कि उनके दोस्त उन्हें देवा कहा करते थे। साल 2018 में कोरबा में रहने के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो अपलोड किए थे। तब लोग उनके वीडियो पर भद्दे कमेंट करते थे, गालियां भी लिखा करते थे। यह देखकर देवराज बेहद दुखी हो गए थे।
अपना मोबाइल फोन उठाकर देवराज ने एक वीडियो ऐसे लोगों के लिए बनाया। वीडियो में वो बोलते दिखे कि भाई मैं आपके वीडियो में कोई भी कमेंट नहीं करता हूं, मेरे वीडियो में गंदे कमेंट ना करें भाई “दिल से बुरा लगता है’। आखिर में बोली गई देवराज की यह लाइनें देशभर में फेमस हो गईं। इस वीडियो को दो साल पहले उन्होंने यूट्यूब में अपलोड किया इसे 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है।
इसके बाद लोग देवराज की छोटी क्लिप को तरह-तरह के मीम्स में इस्तेमाल किया गया। जैसे जब इंडिया-पाकिस्तान से हार जाए तब लोग देवराज का वीडियो लगाकर इसे वायरल करते थे और कहते थे दिल से बुरा लगता है। इसी के साथ देवराज पूरे देश में वायरल हो गए। मगर देवा नहीं जानते थे, जब लोगों ने बताया तो उन्होंने देखा। इसके बाद एक इंस्टाग्राम ID बनाई। 7 दिन में 30 हजार फॉलोअर्स हो गए, ये ID बैन हो गई।
इसके बाद देवा ने तय कर लिया कि अब सोशल मीडिया पर वीडियो नहीं बनाएंगे। देवराज वायरल हो चुके थे मगर ID बंद होने और लोगों के कमेंट की वजह से तय कर लिया कि अब सोशल मीडिया से कोई नाता नहीं रखेंगे। देवराज के दोस्त महासमुंद के ही रहने वाले अंकित दुबे ने उन्हें इंस्टाग्राम में दोबारा से आने और वीडियोज बनाने के लिए प्रेरित किया फिर कोशिश करते हुए देवराज ने भी वीडियो बनाना शुरू किया और वह सोशल मीडिया स्टार बन गए।
भुवन बाम के साथ किया काम
देवराज छत्तीसगढ़ के इकलौते ऐसे यूट्यूबर हैं जिन्होंने मशहूर यूट्यूब स्टार भुवन बाम के साथ ढिंढोरा नाम की एक वेब सीरीज में काम भी किया। इसमें भी देवराज अपना मशहूर डायलॉग दिल से बुरा लगता है कहते दिखे और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। भुवन ने भी देवराज के निधन पर दुख जताया है।
आखिरी वीडियो में उड़ाया अपना ही मजाक
सड़क हादसे का शिकार होने से ठीक 4 घंटे पहले देवराज ने इंस्टाग्राम की अपनी आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया। उन्होंने कहा कि मेरी शक्ल ही कुछ ऐसी है कि लोग मुझे या तो क्यूट समझते हैं या फिर बेवकूफ। यह कहते हुए देवराज ने अपना ही मजाक उड़ाते हुए छोटा सा कॉमेडी वीडियो बनाया था जिसे 50000 से ज्यादा लोगों ने अब लाइक किया है।
निधन की खबर आते ही बढ़े फॉलोअर्स
पूरे देश के मीडिया में देवराज के निधन की खबर आई। अलग-अलग भाषाओं के समाचार माध्यमों में देवराज के निधन की जानकारी उनके चाहने वालों तक पहुंची। इंस्टाग्राम पर सोमवार की सुबह तक देवराज के 50,000 के आस-पास फॉलोर्स थे। रात होते-होते इनकी संख्या 60000 के पार हो गई। यूट्यूब पर भी देवराज को पसंद करने वाले इनके सब्सक्राइबर चार लाख से अधिक हैं।
क्या पता CM से फिर ना मिल पाऊं
देवराज लगातार सोशल मीडिया पर काम करते हुए चर्चित हो रहे थे। प्रदेश सरकार के विज्ञापन में आत्मानंद स्कूल को लेकर भी कंटेंट में दिखाई दिए। मगर उनके दिल में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने की चाहत थी। सीएम भूपेश बघेल से मिलें। वो लगातार CM के कार्यक्रमों में भी जाया करते थे। मगर मुलाकात नहीं हो पाई। विधायक देवेंद्र यादव ने देवराज की मुलाकात जब CM से करवाई तो देवराज ने कहा क्या पता सीएम से दोबारा मिल पाऊंगा या नहीं, तो मैंने एक छोटा सा वीडियो बना लिया। उस वीडियो में देवा कहते दिख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं एक मैं और दूसरा हमारे कका। देवा की यह बातें दुखद रूप से सच साबित हुईं और CM के साथ बनाया हुआ यह उनका यह वीडियो आखिरी वीडियो रह गया।