spot_img

स्कूल में तालाबंदी:शाला समिति के अध्यक्ष ने अपने पिता के नाम पर स्कूल का नाम रखने की मांग की, बच्चे निराश होकर वापस लौटे

Must Read

Acn18.com/कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में नए शिक्षा सत्र के पहले ही दिन एक स्कूल में ताला जड़ दिया गया। दमकसा गांव में शाला समिति के अध्यक्ष ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में ताला लगा दिया और स्कूल का नाम अपने पिता के नाम पर करने की मांग की है। इधर पहले दिन पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस लौटना पड़ा, जिससे उनके चेहरों पर मायूसी देखी गई।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि शाला समिति के अध्यक्ष संतोष दुग्गा के पिता अविनाश दुग्गा ने स्कूल भवन के लिए जमीन दान की थी, जिसे लेकर अब संतोष दुग्गा स्कूल भवन का नाम उनके पिता अविनाश दुग्गा के नाम पर करने की मांग कर रहा है। संतोष दुग्गा का कहना है कि उसने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आवेदन दिया था।

शाला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उसने कई बार जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया है और पिता के नाम पर स्कूल भवन का नाम करने की मांग की, लेकिन उसकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब संतोष दुग्गा ने अल्टीमेटम देते हुए स्कूल भवन में ताला लगा दिया है। उसका कहना है कि जब तक उसकी मांग नहीं मानी जाएगी, वो स्कूल संचालित नहीं होने देगा।

इधर सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चे ताला देखकर वापस लौट गए, वहीं शिक्षक परिसर में ही बैठे हुए हैं। मामले की सूचना भानुप्रतापपुर में प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अब तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा है। स्कूल के प्राचार्य गणेश राम मंडावी ने बताया कि स्कूल का स्टाफ मौजूद है, आगे अधिकारियों से जैसे निर्देश मिलेंगे, उसी के मुताबिक व्यवस्था की जाएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -