Acn18.com/राजधानी के नवा रायपुर स्थित रिम्स अस्पताल में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। रोज की तरह सब कुछ सामान्य था। इसी बीच अचानक से चौथे माले कि खिड़की से धुआं निकलने लग गया। जिसके बाद लोग डर गए और मरीजों को सुरक्षित स्थान में ले जाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
नवा रायपुर के ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम है। जहां अस्पताल से जुड़े कई रिकॉर्ड रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले यहीं लगी और तेजी से फैलने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में मौजूद मरीजों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इसके बाद दमकलकर्मियों आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट का अंदेशा
आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यहां पर आग लगी है। इस रिकॉर्ड रूम में कई तरह के दस्तावेज होने के चलते आग तेजी से फैल गई। हालांकि समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया और यह अन्य कमरों तक नहीं फैल पाई।