spot_img

शाह की कल दुर्ग में जनसभा: गृहमंत्री के दौरे को लेकर 500 जवानों की तैनाती, रूट डायवर्ट; पार्किंग के ऐसे इंतजाम

Must Read

Acn18.com/केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गुरुवार को दुर्ग दौरे को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की है। गृहमंत्री शाह रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर कार्यक्रम स्थल में मंच के पास रहेगी, दूसरी सभा स्थल के बाहर, तीसरे में जवान पार्किंग स्थल से सभा स्थल तक वाहनों की आवाजाही को रोकेंगे और चौथे लेयर के जवान मुख्य मार्गों पर तैनात रहेंगे। इसके लिए 500 जवानों की तैनाती गई है। वहीं पार्किंग के इंतजाम भी किए गए हैं।

गृहमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस ने भी कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ और सुरक्षा के बिंदुओं को ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दी है। रविशंकर स्टेडियम के गेट पर ही मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। सभा स्थल तक जाने वाले सभी लोगों की पूरी तरह से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 जून को होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व जवानों को निर्देश दिए गए हैं। दुर्ग रेंज और पुलिस मुख्यालय से भी फोर्स बुलाई गई है।

अलग-अलग जगह से आने वालों के लिए अलग पार्किंग
केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर शहर में भारी वाहनों प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। 

- Advertisement -
    • मानस भवन और नाना नानी पार्क में वीआइपी पार्किंग बनाई गई है। जहां सांसद, विधायक व अन्य बड़े नेताओं के वाहन खड़े होंगे। वहां से वे सभी पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
    • राजनांदगांव और बालोद से आने वाले लोग पुलगांव चौक, पोटिया चौक, महाराजा चौक से सोनी फर्नीचर के सामने से होते हुए मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर पहुंचेंगे।
  • पाटन व उतई से आने वाले लोग एमडी चौक, जेल तिराहा से न्यू पुलिस लाइन होकर गर्ल्स कालेज पहुंचेंगे और वहां वाहन खड़े करेंगे।
  • धमधा की ओर से आने वाले ग्रीन चौक, रेलवे स्टेशन से मालवीय नगर चौक होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे और वहां वाहन खड़ा करेंगे।
  • नेशनल हाईवे और नेहरू नगर की ओर से आने वाले लोग वाय शेप ब्रिज से साइंस कालेज, मालवीय नगर चौक से होकर अजजा/अजा बालक छात्रावास और खालसा पब्लिक स्कूल में बनाई गई पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को सबसे पहले संबोधित करेंगे। इसके बाद वे भाजपा के सातों मोर्चों के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है। रविशंकर स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किए गए हैं। रेंज के सातों जिलों के एसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे है। जवानों ने मंगलवार को एक मॉकड्रिल भी की। जिसमें हैलीपेड से आयोजन स्थल तक की सुरक्षा और मूवमेंट की बारीकियों को परखा गया।

मिनट टू मिनट जारी कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग पहुंचने को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। जिसमें दोपहर 1:35 बजे जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग से पद्मश्री पड़वानी गायिका उषा बारले के निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 2:10 बजे सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई के लिए रवाना होंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -