spot_img

10 दिन के भीतर मांगे पूरी करें वरना बालकों के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन – भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह

Must Read

Acn18.com/कोरबा, पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा की भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड का विनिवेशीकरण क्षेत्र की जनता के विकास को नजर में रखकर किया गया था और जब वेदांता ग्रुप द्वारा इसका संचालन लिया गया तब क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने यह उम्मीद रखी थी निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता के विकास में यह संस्था अपनी भागीदारी निभाएगी।

- Advertisement -

किंतु अत्यंत खेद पूर्वक कहना पड़ रहा है कि इतने वर्षों के बाद भी आज बालको अपने सामाजिक उत्तरदायित्वो का पालन करने में पीछे नजर आती है। 10 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट आने के बाद में यहा के स्थानीय लोगो को नौकरी नही मिल रहा है । टाऊनशिप की समस्या तो खस्ताहाल है, लोग जर्जर मकान में रहने मजबूर है । इतना बड़ा प्रोजेक्ट आने के बाद में भी यहा की जनता को इसका लाभ नही मिल रहा है ।

भारत एल्युमिनियम कंपनी द्वारा समय-समय पर स्थानीय लोगों के साथ वायदा कर छला जाता रहा है। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना किया गया था, तब बालकों प्रबंधन द्वारा सभी मांगों पर अमल करने की बात कही गई थी, किंतु आज पर्यंत तक उल्लेखित किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है।

• बालकों द्वारा राखड़ के परिवहन में सभी नियमों को दरकिनार करना, स्थानीय कर्मचारियों पर दबाव बनाकर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाना और स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को नौकरी में रखा जाना सहित ऐसे अनेक अन्य बिंदु हैं जिनका निराकरण किया जाना आवश्यक है।

भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा आपका ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित करना चाहती है और आपसे इनके त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही करने की मांग करती है-

1 – वर्तमान में बालको संयंत्र तथा उसके अन्य सहयोगी संस्थाओं में कार्य कर रहे स्थानीय कर्मचारियों अधिकारियों को लगातार शोषण हो रहा है उसे तत्काल बंद कर भयमुक्त वातावरण प्रदान करते हुए उनके कार्य पर यथावत रखा जाए।

2 – बालको द्वारा वर्तमान में निकाली गई सूचना तथा भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की रिक्तियों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए, साथ ही साथ जल्द ही स्थानीय भर्ती, B Sc, B Com, Engineering, ITI की भर्ती प्रक्रिया जल्द चालू की जाए । 2008 के बाद आज तक स्थानिय रेगुलर भर्ती नही किया गया है, इससे जल्द भर्ती प्रक्रिया चालू की जाए ताकि स्थानीय लोगो को इसका लाभ मिले,अगर भर्ती प्रक्रिया जल्द चालू नही हुआ तो मानव संसाधन प्रमुख एव्म बाल्को CEO का घर का घेराव किया जाएगा।

3 – बालको तथा आसपास के रहवासी क्षेत्र राखड़ मुक्त हो एवं क्षेत्र में वातावरण की स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए।

4 -राखड़ व कोयला परिवहन के मार्ग पर पर्यावरण एवं अन्य लागू होने वाले नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

5- ठेका श्रमिको को बाल्को हास्पिटल में निःशुल्क इलाज हो,साथ ही उनके रहने हेतु आवास आबंटित किया जाए ।

6 – CSR के तहत आस पास के क्षेत्रों में विकास कार्य हो ।

जिला अध्यक्ष ने आगे कहा की उनके पास बाल्को के 30 से 40 अधिकारी आए थे, उन्हें जल्द से जल्द अधिकारियों का एक एसोसियन का गठन किया जाएगा, ताकि इस समस्या से अधिकारियों को निजात मिल सके ।

भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा उपरोक्त मांगों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की मांग करती है तथा इस हेतु उचित पहल करने हेतु आपको 10 दिवस का समय देती है। उचित पहल नहीं होने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी बालकों के खिलाफ आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सनकी आशिक ने नाबालिग प्रेमी को चाकू से किया लहुलुहान,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला,आदतन नशेड़ी है युवक

Acn18.com/कोरबा में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही,आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही...

More Articles Like This

- Advertisement -