spot_img

हेल्थ एक्सपो में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री:टीएस सिंहदेव ने आधुनिक सुविधाएं वाली मशीनें देखीं, कहा- गढ़बो स्वस्थ छत्तीसगढ़

Must Read

Acn18.com/रायपुर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हेल्थ एक्सपो मेडेक्स का उद्घाटन किया। रायपुर के एक होटल में आयोजित इस एक्सपो में सभी प्रमुख मेडिकल इंडस्ट्री और अस्पताल समूहों की जानकारियां लोगों को मिल रही है। आयोजकों ने बताया, छत्तीसगढ़ के चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवसाय से जुड़ा ये पहला एक्सपो है।

- Advertisement -

कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी बात रखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट्स के बीच कहा- गढ़बो स्वस्थ छत्तीसगढ़, रायपुर में स्वास्थ्य विमर्श पर आयोजित इस एक्पो में स्वास्थ्य क्षेत्र में परीक्षण, उपचार व औषधि प्रबंधन के नवाचारों का अवलोकन किया, इन्हें देखकर अच्छा लगा। एक ही छत के नीचे नागरिकों की सुविधा के लिए और उनकी स्वास्थ्य सेवा के लिए बेहतर विकल्प चुनने का अवसर है।

IMA के प्रेसिडेंट डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि ये एक्सपो 14 जून से शुरू किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश और देश की जानी-मानी संस्थाएं शामिल हुई हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यापार एक्सपो में पंचायत और ग्रामीण विकास सचिव प्रसन्ना आर. ,स्वास्थ्य सचिव छ. ग.शासन सिद्धार्थ परदेसी, सचिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग पी. दयानंद, कमिश्नर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मोहम्मद कैसर अब्दुल्ला हक़, डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं जयप्रकाश मौर्य, एम.डी. NHM भास्कर विलास संदीपन, और एम.डी. CGMSC चंद्रकांत वर्मा भी मौजूद थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा महापौर और बाकी अध्यक्ष का होगा सम्मान,पूर्वांचल भवन का उद्घाटन करेंगे उद्योग मंत्री

Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर पूर्वांचल विकास समिती द्वारा नगर निगम कोरबा की महापौर संजू...

More Articles Like This

- Advertisement -