Acn18.com/कोरबा जिले से कबाड़ की चोरी कर उसे पड़ोसी जिला रायगढ़ खपाने जा रहे करीब 22 लोगों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। कोरबा और रायगढ़ जिले की सीमा से सटे हाटी के पास हादसा हुआ। हादसे के दौरान एक दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए है जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को निजी वाहन के माध्यम से कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिनमें गंभीर रुप से घायल पांच मरीजों को निजी अस्प्ताल रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है,कि पिकअप वाहन में पांच टन चोरी का कबाड़ लोड था। हादसा होने के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई थी जिन्हें तत्काल स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताज में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद जिले में एक बार फिर से कबाड़ चोरी का मामला सुर्खियां बटोरने लगा है। कहीं न कहीं चोर कोरबा से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर उसे दीगर जिलों में खपा रहे है। गौरतलब है,कि औद्योगिक जिला होने के कारण यहां बड़ी संख्या में कबाड़ चोर मौजूद है जिन्होंने पिछले दिनों दर्री रोड स्थित एक गोदाम में धावा बोलकर कबाड़ चोरी के वारदात को अंजाम दिया था। बहरहाल इस घटना के बाद एक बार फिर से कबाड़ चोरों के बुलंद हौंसलों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।दुर्घटना में घायल हुए युवकों के नाम जीत कुमार,करण पटेल,प्रदीप उरांव,अमन कुमार,मुनिया दास महंत,निखिन चैहान व अन्य है। सभी घायल ग्राम दादर, काशीनगर और निहारिका क्षेत्र के निवासी है।
चोरी के कबाड़ से भरी पिकअप वाहन पलटी,वाहन में सवार 22 लोगों में से 14 लोग घायल,पांच की हालत गंभीर,चोरी के कबाड़ को खपाने कोरबा से जा रहे थे रायगढ़,हाटी के पास हुआ हादसा
More Articles Like This
- Advertisement -