spot_img

1 इनामी समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में बड़ी-बड़ी वारदातों को दे रहे थे अंजाम

Must Read

acn18.com बीजापुर। छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में नक्सलियों के आतंक के बीच सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में आज 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -

बता दें कि ये बासागुड़ा थाना, उसूर और तर्रेम में अलग-अलग जगह की कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि ये सभा नक्सली फायरिंग, IED ब्लास्ट, आगजनी, जैसे घटनाओं में शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ को उसूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को नैमेड़ थाना क्षेत्र से बंदी बनाया गया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘गिरफ्तार किए गए सभी कैडर प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे और कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कों को नुकसान पहुंचाने और पोस्टर एवं बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

बता दें कि ये आठ लोग पिछले महीने कई स्थानों पर उसूर-अवापल्ली सड़क को नुकसान पहुंचाने और बंद के समर्थन में माओवादी बैनर और पर्चे लगाने में कथित रूप से शामिल थे।’ बयान में कहा गया है कि अवलम आयतु (49) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने नैमेड़ इलाके से गिरफ्तार किया है तथा वह इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना में वांछित था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -