Acn18.comकोरबा/ आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब गुमियांभांटा नाले के समीप दबिश दी गई। टीम को घेराबंदी करते देख शराब बनाने वाले कुछ ग्रामीण तो भाग निकले, लेकिन दो महिला सहित सात लोग टीम के हत्थे चढ़ गए। उनकी निशानदेही पर सौ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया, जबकि पांच सौ किलो से अधिक महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर सौरभ कुमार ने अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश का पालन करते हुए सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी ने कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम गठित कर दी है। संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियांभांठा कनकी में नाले के समीप दबिश दी। इस दौरान नाले के तट पर भारी संख्या में ग्रामीण महुआ शराब बना रहे थे। संयुक्त टीम को घेराबंदी करते देख कई ग्रामीण तो भाग निकले, लेकिन टीम ने पंच बाई, चमरिनबाई, पतिराम, शिव प्रसाद, गंगाराम व राजकुमार के अलावा शहर में रहने वाले छोटेलाल को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर छिपाकर रखे गए एक सौ लीटर महुआ शराब के अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन को जब्त किया गया। जब टीम ने मौके की तलाशी ली तो कई स्थानों पर शराब बनाने के लिए महुआ लहान छिपाया गया था। टीम ने लगभग पांच सौ किलो महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत के अभाव में आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल, दीपमाला नागदेव, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, संजय गुप्ता, राजीव जायसवाल, हेमप्रकाश, दरसराम, शिव वैष्णव, शरीफ खान व सिमोन मिंज की सराहनीय भूमिका रही।
गुमियांभांठा नाले के समीप शराब बनाते 7 पकड़ाए, 100 लीटर महुआ शराब जब्त, पांच सौ किलो महुआ लहान किया नष्ट,आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
More Articles Like This
- Advertisement -