spot_img

3 शिकारी गिरफ्तार, 2 कोटरी का शव बरामद:अवैध कटाई पर भी छापेमार कार्रवाई;10 लाख से ज्यादा की इमारती लकड़ी और फर्नीचर जब्त

Must Read

Acn18.com/गरियाबंद जिले के मैनपुर वन परिक्षेत्र में 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से शिकार किए गए 2 कोटरी (हिरण प्रजाति का वन्यप्राणी) का शव बरामद हुआ है। वहीं चौथा आरोपी फरार हो गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने अवैध वन कटाई पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख से ज्यादा के चिरान और फर्नीचर जब्त किए हैं।

- Advertisement -

पहला मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र का है, जहां बुधवार देर रात कोदोभाठा के जंगल से 2 कोटरी का शिकार कर 4 आरोपी गांव की ओर लेकर जा रहे थे। आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी अवध राम, लोचन और हेमंत को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं चौथा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। एसडीओ राजेंद्र सोरी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले से जुड़ा एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

दूसरा मामला उदंती सीतानदी अभयारण्य का है। इसकी सीमा से लगे ओडिशा के सिनापाली ब्लॉक के गांव में वन विभाग की टीम ने 10 से ज्यादा घरों में छापेमार कार्रवाई की। छापेमारी में सागौन और अन्य कीमती इमारती लकड़ी के चिरान व इससे बनाए जा रहे फर्नीचर भारी मात्रा में जब्त किए गए हैं।

जब्त चिरान और फर्नीचर की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। अभयारण्य प्रशासन को पुख्ता सूचना मिली थी कि उनके जंगलों से इमारती लकड़ी काटकर ओडिशा ले जाया गया है। उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए ओडिशा वन विभाग की मदद ली गई। संयुक्त कार्रवाई से इमारती लकड़ी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेत का अवैध कारोबार जोरों पर,नाबालिगों को बैठा दिया गया है ट्रेक्टर की स्टेयरिंग पर,पुलिस और खनिज विभाग से है सांठगांठ.video

Acn18.com/कोरबा में रेत का अवैध कारोबार एक बार फिर से शुरु हो गया है। पुलिस और खनिज विभाग से...

More Articles Like This

- Advertisement -