Acn18.comबीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अबुझमाड़ में हुई भीषण मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ‘विकल्प’ ने एक प्रेस नोट जारी कर बड़ा खुलासा किया है। विकल्प ने स्वीकार किया है कि इस मुठभेड़ में उनके संगठन के प्रमुख वसवराजू सहित कुल 28 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक नक्सली का शव नक्सली अपने साथ ले गए हैं।
प्रेस नोट में नक्सली नेता विकल्प ने संगठन की विफलता स्वीकार करते हुए कहा कि वे अपने प्रमुख को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे। उन्होंने बताया कि जनवरी तक वसवराजू की सुरक्षा में 60 लोग तैनात थे, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के कारण सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाकर 35 कर दी गई थी।
नक्सलियों ने इस घटना की निंदा करते हुए दावा किया कि 19 मई को पुलिस पार्टी के गांव के पास पहुंचने की सूचना मिलते ही वे वहां से निकल रहे थे। 19 मई को सुबह से पांच बार मुठभेड़ हुई, लेकिन उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ था। हालांकि, विकल्प ने बताया कि 20 मई की रात को हजारों जवानों ने उन्हें घेर लिया और 21 मई को चलाए गए ऑपरेशन में उनके सभी साथी मारे गए।
इस स्वीकारोक्ति से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया यह ऑपरेशन नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। 28 नक्सलियों की मौत, जिसमें उनका एक प्रमुख नेता भी शामिल है, संगठन के लिए एक गंभीर क्षति मानी जा रही है। सुरक्षाबलों की रणनीति और कार्रवाई की यह सफलता, क्षेत्र में शांति और व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -