acn18.com बस्तर / छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां नक्सल प्रभावित कुछ मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की बीच होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने जीती थी। वोटिंग के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।
बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान
स्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 28.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। सर्वाधिक 38.78 प्रतिशत मतदान बस्तर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जबकि सबसे कम 15.42 प्रतिशत मतदान कोंटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं जगदलपुर में 29.40 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 27.05 प्रतिशत, नारायणपुर में 27.80 प्रतिशत, कोंडागांव में 35.51 प्रतिशत, चित्रकोट में 35.81 प्रतिशत, बीजापुर में 17.11 प्रतिशत हुआ है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की वोटरों से अपील
बस्तर सीट पर हो रहे मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मतदाताओं से अपील की।
दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कासोली में किया मतदान
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने बूथ क्रमांक 47 मझार पारा कासोली पहुंच कर सहपरिवार मतदान किया। दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।
पोती के साथ वोटिंग के लिए आई 86 साल की दादी
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: जगदलपुर में 86 वर्षीया विमला रानी शर्मा निवासी वृंदावन ने मतदान किया। उनके पुत्र अभिलाष व पोती सुरेखा उन्हें मतदान केंद्र लेकर आए। विमला देवी ने बताया, उन्होंने वयस्क होने के बाद हमेशा मतदान किया है। केवल एक बार ही बीमारी के चलते मतदान नहीं कर सकी थी।
IG बस्तर पी सुंदरराज ने कही ये बात
IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। सभी लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। चुनाव को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।