acn18.com कोरबा/ हर स्तर पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए काम करने के बावजूद नियम पालन होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में पुलिस को सख्ती के साथ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 1 वर्ष में कोरबा जिले की पुलिस ने सवा करोड़ से भी ज्यादा की पेनल्टी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर की है। यह कार्रवाई निरन्तर की जाएगी।
एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करने के दौरान लोग अलग-अलग तरह के वाहन का उपयोग करते हैं। वाहनों को सड़क पर चलने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार के नियम बनाए गए हैं। हर हाल में इन नियम को ध्यान में रखना है ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इन सब के बावजूद कहीं ना कहीं वाहन चालक अपनी मनमानी से नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं । कोरबा जिले में वर्ष 2023 के दौरान 24000 से ज्यादा वाहन चालकों ने अलग अलग तरह से नियम का उल्लंघन किया। मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत इस तरह के मामलों में संबंधित वाहन चालकों पर पेनल्टी करने का प्रावधान है। यातायात पुलिस ने एक करोड़ 33 लख रुपए की पेनल्टी इस तरह के मामलों में वाहन चालकों पर की है।
सड़कों पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं का ग्राफ कम करने के लिए प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं और इसके तहत कई प्रकार की गतिविधियों पर फोकस किया जाता है। इन सभी का उद्देश्य केवल एक होता है कि वाहन चालकों को उनके कामकाज के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाया जाए। कई महत्वपूर्ण जानकारी भी उन्हें पुलिस की ओर से दी जाती है जिससे कि वह अपने साथ-साथ परिवार और दायित्व के प्रति निष्ठवान हो सके।
स्कूली बच्चों को संस्कारित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका: राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा