acn18.com देहरादून/रुद्रप्रयाग में मंगलवार को केदारनाथ से 2 किमी. दूर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है।
हेलिकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन हेली का था। ये केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर फाठा जा रहा था और गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। कुछ फोटोज और वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें हेलिकॉप्टर का मलबा, आग और स्थानीय लोग दिखाई पड़ रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- नजर बनाए हुए हैं
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि घटना का पता लगाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क में है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
रोजर बिन्नी बने 36वें BCCI प्रेसिडेंट:सौरव गांगुली की जगह लेंगे भारत के पूर्व ऑलराउंडर