spot_img

बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे जा रहे 156 मतदान दल

Must Read

acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बस्तर में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण की वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना होने लगे हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। बस्तर के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले में मंगलवार को 56 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। इसमें 336 मतदान कर्मी थे। बुधवार को बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 100 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया जाएगा।

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 350 कंपनियां डिप्लॉय की गई हैं। लोकसभा चुनाव में राज्य अंतर्गत कुल 24229 मतदान केन्द्र हैं। इसमें 120 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। इसमें से पहले चरण में 1961 मतदान केन्द्र और 114 सहायक मतदान केन्द्र हैं। पहले चरण के लिए 1961 मतदान दल तैयार किए गए हैं। इसके अलावा 25 फीसदी अतिरिक्त रिजर्व दल मिलाकर कुल 2452 मतदान दल हैं। पहले चरण में 159 मतदान केन्द्र सैडो एरियाा के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं। पहले चरण के लिए 69 रनर की व्यवस्था भी की गई है। सेक्टर ऑफिसर और इवीएम/वीवीपैट के परिवहन के लिए पहले चरण के 6 जिलों के 1021 वाहनों में से 274 वाहनों में जीपीएस डिवाईस लगाई जा चुकी है।

पहले चरण के वोटिंग से पहले 14 अप्रैल तक 2031 डाक मतपत्र मिले हैं। इनमें निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं के सुविधा केन्द्रों से मिले डाक मतपत्र 1771 हैं। डाक द्वारा प्राप्त सेवा मतदाताओं के डाक मतपत्रों की संख्या 40 है। अनुपस्थित श्रेणी के डाक मतपत्रों की संख्या में 85+ आयु वर्ग के 135, पीडब्ल्यूडी के 84 और अनिवार्य सेवा श्रेणी के 1 है।

बस्तर में 11 प्रत्याशी हैं मैदान में

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की एक सीट बस्तर और दूसरे चरण की तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बस्तर में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया, कि दूसरे चरण में 52 अभ्यर्थियों के 95 नामांकन जमा हुए हैं। राजनांदगांव में 23, महासमुंद में 19 और कांकेर में 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है।

36 हजार जवानों की तैनाती

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए CRPF, BSF, CISF, ITBP, SAF और NSG जवानों की मांग की गई है। मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ और कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया गया। इसके अलावा हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो प्रसारित कर फैलाई जा रही अफवाह

acn18.com कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो वायरल करने के विरोध में बीजेपी ने कांग्रेस के...

More Articles Like This

- Advertisement -