acn18.com सियोल /साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई। इनमें से कई लोगों का हार्ट फेल हो गया था। भगदड़ में 82 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ऑफिसर चोई चेओन-सिक ने कहा- इटावन लेसर इलाके में फेस्टिवल के दौरान एक संकरी रोड पर लाखों लोग आ गए, जिसके बाद वहां भगदड़ मची। कई लोगों की मौत भीड़ में कुचले जाने से हुई है। कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट आ गया। मारने वालों में 19 विदेशी नागरिक थे। इनमें 3 चीन के नागरिक थे। हादसे के बाद देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
जांजगीर, राहोद में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ अखंड नवधा रामायण