Acn18.com/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए का 110 किलो गांजा और एक कार जब्त की है। कार और गांजे को मिलाकर कुल 17 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले की पुलिस को बिलासपुर से मध्य प्रदेश के कोतमा की ओर कार से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को देने के बाद मरवाही पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच में जुट गई। इसी दौरान पीपरडोल गांव के पास कोटमी की तरफ से एक कार (क्रमांक UP 74 U 0601) आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर चेक किया गया, तो कार की डिक्की और सीट में छिपाकर रखा हुआ 110 किलो गांजा बरामद हुआ।
मामले में दो आरोपियों मध्य प्रदेश निवासी राजेश कुमार पनिका (निवासी भालूमाड़ा) और इमरान मंसूरी (निवासी फुनगा) को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गांजे की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपियों के मोबाइल और कार को भी जब्त किया गया है। मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपए और कार की कीमत 4 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना गौरेला, पेंड्रा और मरवाही की टीम अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर लगातार वाहनों की जांच कर रही है।
आरोपियों के नाम
1. राजेश कुमार पनिका (26 वर्ष) निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर- 16 हनुमान दफाई, कोतमा, अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेश
2. इमरान मंसूरी (24 वर्ष) निवासी फूनगा थाना भालूमाड़ा, कोतमा, अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेश