spot_img

कोरवा आदिवासी की जान बचाने 108 की टीम चली पैदल…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/108 की टीम ने घायल अधेड़ पहाड़ी कोरवा की जान बचाने पहाड़ पार कर 3 किलोमीटर तक खाट से लेकर आई ,ऑक्सीजन सपोर्ट देते हुए पहुंचाया गया सुरक्षित हॉस्पिटल

- Advertisement -

एक बार फिर 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने अपने काम से सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की है। 55 वर्षीय घायल अधेड़ पहाड़ी कोरवा को समय पर अस्पताल पहुचाने और उनकी जान बचाने में 108 की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्राम खोरिभाना निवासी 55 वर्षीय सुंदर सिंह पहाड़ी कोरवा को सांस लेने और कमजोरी के चलते उठने चलने में दिक्कतें हो रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही टीम रवाना हो गई। किन्तु बीमार सुंदर को प्राथमिक उपचार और हॉस्पिटल पहुँचाने में पहाड़ ने रास्ता रोक रखा था। गांव तक एम्बुलेंस पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में पायलट प्रेम शंकर बानी और ईएमटी धर्मसिंह ने 3 किलोमीटर तक पहाड़ की चढ़ाई की और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए खाट की मदद से सुंदर सिंह को एम्बुलेंस तक लेकर आए।

इसके पश्चात उन्होंने पाया कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार देते हुए पहले मदनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर करने पर मरीज सुंदर सिंह को जिला अस्पताल लेकर आए। फिरहाल डाक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
बताते चलें कि पूर्व में भी 108 टीम द्वारा पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत पहुँचविहीन गांवों में कई मरीजों और घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से ईएमटी और पायलट द्वारा लाया गया है।

बेमेतरा : गांधी उद्यान प्रदर्शनी में आर व्ही. एस. कृषि महाविद्यालय, बेमेतरा को विशेष सराहना

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रहस्यमयी ढंग से हुई युवक की मौत,परिजनों को भी नहीं पता मौत का कारण

Acn18.com/कोरबा में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों को भी नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -