Acn18.com/छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बेंदरकोना गांव के पास बीती रात राज्य सरकार की 102 महतारी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। सरकारी एंबुलेंस बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। हादसे के बाद चालक काफी देर तक एंबुलेंस में ही फंसा रहा ,जिसे राहगीरों के माध्यम से बाहर निकाला गया फिर अस्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इवेंट मिलने पर चालक देवदास जिला अस्पताल से एंबुलेंस को लेकर मरीज को लेने जा रहा था,तभी गांव के पास मोड़ पर तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। चालक के कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है। फिलहाल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी 102 महतारी एक्सप्रेस,चालक हुआ घायल,सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
More Articles Like This
- Advertisement -