spot_img

रुपये पैसों का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले दो अलग अलग प्रकरणों में 07 आरोपी गिरफ्तार ,आरोपियों के कब्जे से जुमला 5970/- रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त

Must Read

acn18.comकोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा  संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने क्षेत्र में जुआ, सट्टा और डीजल, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा,अवैध शराब बिक्री करने वालों, सट्टा, जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

इसी तारतम्य में कल दिनांक 05.08.2022 को हरदीबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धतुरा में 02 अलग-अलग जगहों पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ व गवाह के रेड कार्यवाही की गई जिसमें एक प्रकरण में *आरोपी गण (01) विक्रम जांगड़े पिता ईतवार राम जांगड़े उम्र 32 वर्ष साकिन धतुरा स्कूल पारा, (2) ननकी साव पिता पुरानिक लाल राठौर उम्र 38 वर्ष साकिन धतुरा बस्तीपारा, (03) क्रान्ति सिंह गोड़ पिता श्री लक्ष्मण सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन धतुरा सरगुजिहापारा सभी चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा* से जुमला रकम 2,510 रूपये, 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 344/2022 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
वहीं दूसरे प्रकरण में रेड कार्यवाही करने पर *आरोपी गण (01) मंगलू सिंह उर्फ प्रितम सिंह पिता जगदीश सिंह गोड़ उम्र 29 वर्ष, (02). कामेश्वर प्रसाद पिता रामायण लाल जांगड़े उम्र 34 वर्ष, (03) राजकुमार गोड़ पिता रामलाल गोड़ उम्र 36 वर्ष, (04) अभिमन्यु सिंह पिता स्व. अर्जुन सिंह गोड़ उम्र 55 वर्ष साकिन धतुरा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा* के फड़ एवं पास से जुमला रकम जुमला रकम 3460 रूपये, 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया, जिससे आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ *अपराध क्रमांक 345/2022 धारा 13 जुआ एक्ट* कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर की निष्क्रियता से आज वार्डो में गंदगी चरम पर है, लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है – हितानन्द अग्रवाल, डेंगू बचाव के...

Acn18.com/ कोरबा, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 22 जुलाई को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता...

More Articles Like This

- Advertisement -