बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का दौरा किया। उन्होंने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश दिए।
आईजी शुक्ला ने कहा है कि नए कानून को प्रभावी रूप से लागू करना वर्तमान में सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही बेसिक पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की समीक्षा की जा रही है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में रह रहे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। राज्य से बाहर के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट नेफीस पोर्टल में दर्ज किए जा रहे हैं। इन फिंगरप्रिंट्स का मिलान किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं हैं।
आईजी ने बताया कि पशु तस्करी को रोकना सरकार और पुलिस की प्राथमिकता है। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में पशु तस्करी की रोकथाम के लिए समीक्षा की गई है…..
बाइट:- संजीव शुक्ला, आईजी बिलासपुर