बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की मौत
कोरबा जिले के उर्गा थाना अंतर्गत आने वाले दन धनी गांव में 11 के व्ही की लाइन एक 14 वर्षीय बालक के लिए काल बन गई
अदानी पावर प्लांट की दीवार से होकर गुजरे तार की चपेट में आने से बालक को मौत का सामना करना पड़ा ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि बालक संयंत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया