Acn18.com/ महासमुंद जिला आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जंगल में महुआ शराब बना रहे शराब भट्ठी को नष्ट कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर किया है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिला कलेक्टर के निर्देश पर सरायपाली, बसना, पिथौरा और सांकरा की संयुक्त टीम ने सरायपाली क्षेत्र के ग्राम आमादरहा के नाले के पास भरी पैमाने पर महुआ शराब बना रहे श्याम लाल खूंटे को 650 लीटर महुआ शराब और 6 हजार किलो महुआ लाहन के साथ गिरफ्तार कर अवैध शराब भट्ठी को नष्ट किया है। आबकारी विभाग के मौके पर पहुंचते ही एक आरोपी अर्जुन जोलहे फरार हो गया है जिसकी आबकारी विभाग तलाश कर रही हैं। मामले ने आबकारी एक्ट 1915 की धारा 34(1) क, च, 34(2), 59 क के तहत कार्रवाई की जा रही है।