acn18.com रायपुर।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा अपने उफान पर है और 7 चरणों के अंतर्गत होने वाले चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी और आखिरी वोटिंग 1 जून को होगी। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां लोकसभा चुनाव में यहां तीन चरणों में वोटिंग होंगी, और जल्द ही चुनाव खत्म भी हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां लोकसभा की 11 सीटें हैं। बीजेपी यहां पहले ही 11 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है वहीं कांग्रेस ने भी लगभग अपने सभी प्रत्याशी घोषित ही कर दिए हैं और जोर-शोर से दोनों ही दल चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य टक्कर देखने को मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की वोटिंग की बात करें तो यहां पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे और सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग का कार्यक्रम
पहला चरण (19 अप्रैल) – बस्तर (ST)
दूसरी चरण (26 अप्रैल) – राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर (ST)
तीसरा चरण (07 मई) – सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट
बीजेपी ने घोषित किए हैं अपने सभी प्रत्याशी
रायपुर लोकसभा सीट – बृजमोहन अग्रवाल
दुर्ग से सीट – विजय बघेल
राजनांदगांव सीट – संतोष पांडेय
सरगुजा सीट – चिंतामणि महाराज
बिलासपुर सीट – तोखन साहू
कोरबा सीट – सरोज पांडेय
महासमुंद सीट – रूप कुमारी
रायगढ़ सीट – राधेश्याम राठिया
बस्तर सीट – महेश कश्यप
कांकेर सीट – भोजराज नाग
जांजगीर – कमलेश जांगड़े