छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले कोरबा में बड़ी संख्या में अन्य प्रदेश व जिलों से लोगों का आवागमन होता रहता है। लोग किराए में मकान लेकर यहां रहते हैं ।कई बार इस तरह की स्थितियां निर्मित हुई है ,कोई किरायेदार किसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। उसे तलाशना पुलिस के लिए काफी कठिन हो जाता है। इसलिए किरायेदारों का वेरिफिकेशन आवश्यक है बावजूद इसके इस पर लोग अमल नहीं करते
कोरबा पुलिस ने किरायेदारों की समग्र जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से कोरबा शहर के काशी नगर मोती सागर पारा पुरानी बस्ती राता खार अटल आवास रामसागरपारा दरी के अटल आवास समेत अन्य बस्तियों में सुबह 6:00 बजे से ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं
किराएदारों की जांच पड़ताल शुरू किया पुलिस विभाग ने जिले के शहर और उपनगर में की जा रही है जांच देखिए वीडियो
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -