spot_img

कलेक्टर श्री झा ने शासकीय राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण, राशन भंडारण व वितरण की ली जानकारी

Must Read

हरदीबाजार में निर्माणाधीन तहसील भवन का भी किया अवलोकन, तेजी से काम पूरे करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

कोरबा 07 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज जनपद पंचायत पाली प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत सिरकी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान और हरदीबाजार में निर्माणाधीन नये तहसील भवन का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने शासकीय राशन दुकान में पहुंचकर राशन भण्डारण एवं हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। राशन दुकान का संचालन दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने राशन दुकान में उपलब्ध सुविधाओं और चांवल शक्कर, नमक एवं चने के भण्डारण का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री झा ने संचालनकर्ता समूह दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं से नवंबर एवं दिसंबर माह के राशन भण्डारण की जानकारी ली। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके यहां राशन वितरण से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। कलेक्टर श्री झा ने राशन वितरण के लिए उपयोग किए जाने वाले ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की जानकारी ली। इसको लेकर दुकान प्रबंधन के लोगों ने बताया कि सर्वर ठीक रहने के दौरान राशन वितरण को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं होती है। कलेक्टर श्री संजीव झा ने राशन दुकान का निरीक्षण करने के बाद परिसर में ही निर्मित कचरा शेड का भी अवलोकन किया और संचालन को लेकर जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित मापदंडों का ध्यान रखते हुए कचरा शेड में कचरों का संग्रहण व आवश्यक कार्य किया जाए। इस दौरान कटघोरा अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर भी मौजूद रहे।

विधायक और कलेक्टर ने हरदीबाजार में निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश – कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर और कलेक्टर श्री संजीव झा ने हरदी बाजार तहसील कार्यालय परिसर में ही निर्माणाधीन नये तहसील भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील भवन के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों से बचे हुए कार्यों की जानकारी ली। ठेकेदार ने बताया कि भवन में टाइल्स, पुताई और वायरिंग के कार्य शेष हैं। कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन के बचे हुए कार्यों को 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। साथ ही कार्य को समय सीमा में पूरा करवाने के लिए कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश तहसीलदार हरदीबाजार श्री रवि राठौर को दिए।

 

 

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर की निष्क्रियता से आज वार्डो में गंदगी चरम पर है, लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है – हितानन्द अग्रवाल, डेंगू बचाव के...

Acn18.com/ कोरबा, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 22 जुलाई को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता...

More Articles Like This

- Advertisement -