spot_img

उर्वी साहू ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 98% प्राप्त कर बढ़ाया साहू समाज का मान साहू समाज बालको नगर ने किया सम्मान

Must Read

Acn18.com/ वो कहते हैं ना आज लड़कियां किसी बेटों से कम नहीं है क्योंकि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहा बेटियों ने अपनी सफलता का परचम ना लहराया हो। जब मेहनत पूरी लगन जुनून व सिद्दत के साथ किया जाए और लक्ष्य बिल्कुल केंद्रित हो तो श्रमसाध्य कितना ही कठिन क्यों ना हो परिणाम जरुर मीठा निकलकर आता है। सार्थक उक्ति है कि मंज़िल उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है साहू समाज की गौरव बहुमुखी प्रतिभा की धनी उर्वी साहू ने जो डीपीएस बालको मे अध्ययनरत हैं। बीते दिनों सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है उसमें कोरबा अंचल से उर्वी साहू पिता दिलीप साहू ने 98% अंक अर्जित कर परिवार, समाज, विधालय व अंचल का मान बढ़ाया है। उर्वी साहू वर्तमान में डीपीएस बालको की छात्रा है। उनके पिताजी दिलीप साहू बालको कंपनी में एसोसिएट मैनेजर के पद में कार्यरत हैं व साहू समाज बालको के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। दिलीप साहू जी ने बताया कि उर्वी साहू बचपन से ही मेधावी रही है व पढ़ाई लिखाई के प्रति उनका समर्पण देखते ही बनता है साथ ही उर्वी साहू चित्रकला में भी बहुत पारंगत हैं। उनकी माताजी खोमेश्वरी साहू ने अपनी बिटिया की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर खूब प्रसन्नता जाहिर की। साहू समाज बालको नगर के पदाधिकारियों द्वारा समाज के इस होनहार बिटिया को उनके स्वर्णिम उपलब्धि पर शाल श्रीफल भेंट कर मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर साहू समाज बालको नगर के महासचिव डिकेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष शशिकांत साहू, उपकोषाध्यक्ष वोसंत साहू, खोमेश्वरी साहू एवं सानवी साहू उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले को दी 330 करोड़ 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात ,93.59 करोड़ रुपए की लागत...

Acn18.comरायपुर/ सुशासन तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिलेवासियों को 330 करोड़ 29 लाख रुपए...

More Articles Like This

- Advertisement -