spot_img

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन सम्पन्न,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

Must Read

Acn18 l. Com.मंगल वार को होटल टॉप इन टाउन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिविजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह जन्य यकृत रोग पर संभाषा परिषद के रूप में मनाया गया।*

- Advertisement -

*मधुमेह जन्य यकृत रोग का प्रमुख कारण शारीरिक क्रियाशीलता की कमी- डॉ.उदय शर्मा।*

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 8 अक्टूबर 2024 मंगलवार को होटल टॉप इन टाउन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिवीजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह जन्य यकृत रोग पर संभाषा परिषद के रूप में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मधुमेह जन्य यकृत रोग पर चर्चा कर इससे जुड़े कारण एवं निदान पर विस्तार से हिमालया फार्मा के साइंटिफिक सर्विसेस के मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया ने बताते हुये आयुष चिकित्सकों के साथ मिलकर अंचल इस रोग पर जागरूकता हेतु वृहद निशुल्क जांच परामर्श एवं उपचार कैम्प कर इस रोग के विषय मे जनजागरण करने की बात कही।जिसपे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा ने मधुमेह जन्य यकृत रोग का मुख्य कारण शारीरिक गतिविधि न करना एवं जंक खाद्य पदार्थों का सेवन करना बताया। उन्होंने कहा की मधुमेह जन्य यकृत रोगों से बचाव प्रत्येक मधुमेह रोगी व्यक्ती को कम से कम एक घंटा शारीरिक व्यायाम और आधा घंटा प्राणायाम अवश्य करना चाहिये और जंक खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिये। इस चिकित्सक सम्मेलन में सम्मेलन के मुख्य अतिथि आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा, सम्मेलन के अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव के अलावा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.के.के.पोद्दार, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.प्रदीप देवांगन अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, सहसचिव डॉ.रामगोपाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.उपमा नायक, डॉ.सपना धाबू, डॉ.सुचित्रा वैष्णव, डॉ.नीता साहू, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.ललित साहु ,डॉ.प्रदीप कश्यप डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ.स्वर्ण सिंह चंद्रा, आशीष यादव, डॉ.रतनदीप तिवारी, डॉ.सत्य सौदागर खूँटे, डॉ.स्वाति तिवारी, डॉ.आयेषा खान, डॉ.लव कुमार साहू एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा के अलावा हिमालया फार्मा बेंगलुरु के साइन्टीफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया, रीजनल मैनेजर रमेश गुप्ता सेल्स ऑफिसर कमल धारीया तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे ।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -