spot_img

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा द्वारा ज़िले भर में मनाया गया गुरुपूर्णिमा

Must Read

Acn18.com/कोरबा गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर माँ भारती की सेवा में तत्पर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया इस तारतम्य में शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा में प्राचार्य व गुरुजनों को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का छाया चित्र एवं श्रीफल भेंट कर आशीष प्राप्त किया। शा.ई.वि.पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य आर.के. सक्सेना जी ने गुरु एवं शिष्य के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि गुरु एक शिक्षक से लेकर के सर्व साधारण व्यक्ति तक हो सकता है गुरु का शिष्य के जीवन में एक अहम भूमिका होती है ।गुरु एक दीपक की भांति प्रकाशवान होता है जो अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करके ज्ञान की ज्योति प्रकाशित करके विद्यार्थी जीवन को सर्वोत्तम बनाकर इस भीड़ रुपी संसार में पृथक पहचान लेकर के पथ प्रदर्शक अर्थात मार्गदर्शक का कार्य करते हैं उन्होंने कहा की भले ही आज का युग एक तकनीकी युग है परंतु यथार्थ एक गुरु और एक शिष्य के बीच में संवाद होता है उससे असीमित ज्ञान का प्रकटीकरण होता है जिससे अपनी संस्कार और सभ्यता को समझने परखने का ज्ञान प्राप्त होता है साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की इस गुरु शिष्य की परंपरा एक प्रशंसनीय अनुकरणीय संस्कार है जिससे एक आत्मीय प्रेम गुरु और शिष्य के बीच में बनता है जो एक अटूट, सदैव जीवंत रहता है । इसी तारतम्य में विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने एवं सुव्यवस्थित संस्कारित शिक्षा प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का गुरुजनों ने आशीष प्रदान कर स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम में प्रमुक रूप से विभाग छात्रा प्रमुख मनीषा सोनी, ज़िला संयोजक सन्नी यादव, कार्यालय मंत्री राहुल महंत, शक्षम यादव रविंद्र, हर्ष डहरिया इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

- Advertisement -

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाले में गिरा बैल,तीन दिन से फंसा था मौके पर,क्रेन के सहारे निकाला गया बाहर

acn18.com/कोरबा शहर में निगम प्रशासन की लापरवाही से गौवंश की जान खतरे में दिखाई पड़ती दिख रही है। जहां...

More Articles Like This

- Advertisement -