बीजापुर. नक्सलियों ने नगर सेना के मोटर रबर बोट को पिछले दो दिनों से अपने कब्जे में रखा है. जिसे उसपरि घाट के इर्द-गिर्द इंद्रावती नदी के किसी दूसरे तट पर रखे जाने की खबर है. नक्सलियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया था जब विधायक, कलेक्टर और SP दौरा कर वापस लौट चुके थे.
दरअसल, यहां 39 आदिवासियों की मौत के दावे की पड़ताल करने और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए टीम गई हुई है. इनके लिए प्रशासन की ओर से नदी पार करने के लिए बोट की व्यवस्था की गई थी. जिसे नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले करीब आधे घंटे तक बोट चलाकर देखा, फिर उसे ले भागे.