spot_img

छत्तीसगढ़ में जल्द रिलीज होंगी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सुकवा, गजेंद्र श्रीवास्तव है फ़िल्म के निर्माता

Must Read

Acn18. Com.राजद श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, जिन्होंने पूर्व में हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण किया है इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारे से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा के साथ मिलकर “सुकवा” फिल्म का निर्माण किया है जो 10 जनवरी 2025 से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरा में रिलीज हो, रही है फिल्म “सुकवा” एक लोक कथा पर आधारित है जिसकी कहानी ललित कुमार निषाद के द्वारा. लिखी गई है एवं पटकथा संवाद मनोज वर्मा का है, यह एक ऐसी कहानी है जो सदि‌यों से चली आ रही कुरीतियों क उजागर करती, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाती, और अंधविश्वा के प्रति जागरूकता पर आधारित है। मनोज वर्मा बताते हैं की फिल्म में भू प्रेत भी हैं लेकिन फिल्म हॉरर नहीं है, हंसी मजाक से भरपूर और एक सदे देती हुई फिल्म “सुकवा” जिसमें सुपरस्टार मन कुरेशी, दीक्षा जायसवाल प्रदे की जानी-मानी लोग गायिका एवं एनएसडी दिल्ली से पास आउट गरिन दिवाकर इसमें मुख्य रोल में दिखाई देंगे, इनके साथ-साथ प्रदेश के सभी जान माने कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, विनय अम्बस्ट, क्रांति दीक्षित, अंजलि चौह मनोज जोशी शीतल शर्मा उपासना वैष्णव और कॉमेडियन के रूप में विख्य संजय महानंदे, हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, संतोष निषाद, सेवक याद ओकार चौहान प्रमुख रूप से हैं। फिल्म में प्रसिद्ध Youtuber ओमी स्टाइन भी हैं जिन्होंने फिल्म में महत्व जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की फिल्म जिसका संगीत आज पूरे छत्तीसगढ़ में छाया हुआ है “रानी के फुन्द्रा ल जिसके यूट्यूब पर आज लगभग 10 मिलियन भी हो चुके हैं जिस पर लगभ डेढ़ लाख रील बन चुकी है आज गांव-गांव और शहर शहर शादियों में छ बरी में हर जगह यह गाना वायरल हो चुका है ऐसे गीतों के संगीतकार सुन सोनी ने संगीत दिया है, फ़िल्म में एक गीत बॉलीवुड के मशहुर गायक अ नारायण एवं सोमी सैलेश द्वारा गया गया है साथ ही इसमें सुनील सोनी साथ अलका चंद्राकर, अनुपम मिश्रा, कंचन जोशी मिथिलेश्वरी सेन, मोनि वर्मा, श्रद्धा मंडल ने अपनी आवाज में दी है। फिल्म की शूटिंग बस्तर क्षेत्र
भानु प्रतापपुर के निकट भानबेड़ा और कुर्री गांव में हुई है साथ ही अभनपुर, के ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में हुई है इस फिल्म में ग्राफिक्स का भी काफी इस्तेमाल हुआ है जिसे प्रवीर कुमार दास ने किया है और वीएफएक्स के लिए जो शूटिंग रायपुर में हुई है। फिल्म के संपादक तुलेन्द्र पटेल हैं ऑडियोग्राफी स्वप्निल स्टूडियो के प्रबोध रंजन साहु जी की है रिकॉर्डिस्ट नूतन सिन्हा है, फिल्म के गीतकार ओंकार सिंह चौहान मनोज वर्मा सुनील सोनी दास मनोहर हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -