ACN18कोरबा। कोरबा की मानिकपुर चौकी पुलिस ने एसईसीएल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आउटसोर्सिंग पर काम कर रही कलिंगा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंप में बवाल बचाने वाले कुछ भू विस्थापितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। दूसरे पक्ष ने भी लिखित रूप से शिकायत की है। पुलिस ने इस पर जांच करने की बात कही है। गुरुवार को रोजगार के मुद्दे को लेकर मानिकपुर में हंगामा हुआ था। कलिंगा प्रबंधन के द्वारा संबंधित लोगों पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों के द्वारा मजदूरों को कैंप से बाहर निकालने के साथ उनका सामान फेंक दिया गया था। इससे पहले कई मुद्दों को लेकर यहां पर इस प्रकार के प्रदर्शन होते रहे हैं।