spot_img

इस राशि के जातकों का आज बढ़ेगा आत्मविश्वास, अच्छा चलेगा व्यापार, जानिए अपनी राशि …

Must Read

आज का पंचाग दिनांक 08.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि शाम को 05 बजकर 31 मिनट तक दिन शुक्रवार म्रृगशीर्षा नक्षत्र दिन को 12 बजकर 10 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल सुबह को 10 बजकर 28 मिनट से 12 बजकर 01 मिनट तक होगा.

- Advertisement -

मेष – अच्छे पराक्रम के साथ काम करने से लाभ की संभावना. श्वसन रोग. जिसमें कफ. साईनर से संबंधित कष्ट हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. उपाय – शनि की शांति करें. बडों के आर्षीवाद लेकर कार्य प्रारंभ करें. शिवचालीसा का पाठ करें.

वृषभ – साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा. मानसिक तथा आर्थिक सबल. संतान के आलस्य पूर्ण व्यवहार से तनाव. उपाय – पीले फूल मंदिर में चढ़ाकर प्रसाद का वितरण करें. बड़ो से आर्षीवाद लें.

मिथुन – आर्थिक सहायता के लिए प्रयास रत रहेंगे. कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा. कमर या रीढ़ की हड्डी में दर्द. उपाय – गणेश की आराधना करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

कर्क – व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें. आज आप लोगो के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे. पूरा परिवार उलझा हुआ होगा. उपाय करें – दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

सिंह – आज के दिन आप किसी मनोरंजन वाली जगह की यात्रा कर सकते हैं. किसी के साथ कोई डील या व्यापारिक संबंध बनाने हों, तो अपने अहम को आड़े मत आने दें. किसी पुराने विवाद का भी हल निकल सकता है. उपाय – कुत्ते को रोटी खिलायें केतु की शांति हेतु मंत्र जाप करें.

कन्या – रोजमर्रा के संबंध में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आय के कारण मन खिन्न रहेगा. सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है. उपाय – हनुमानजी के दर्शन और जाप करें. बच्चों को टॉफी खिलायें.

तुला – आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे. आत्मविश्वास बढेगा. परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. व्यापार अच्छा चलेगा. सरकारी मामले उलझेंगे. उपाय- हरी मूंग का दान करें. गायत्री मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक – आज आपके मधुरवाणी से सगे-संबंधियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. जीवन साथी का स्नेह मिलेगा. उपाय – गायत्री मंत्र का जाप करें. लाल वस्त्र, लाल पुष्प चढ़ायें. गेहू गुड का दान करें.

धनु – आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु कोई उपाय करेंगे. किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रति भावुक हो सकते हैं. कार्य की अधिकता से थकान संभव. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

मकर – आज आप पर आलस्य हावी होगा. जिसके कारण काम प्रभावित हो सकता है. सर्दी या कफ के कारण भी मन विचलित होने से काम से विचलन संभव. शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

कुंभ – आज के दिन आप कार्यक्षेत्र की योजनाओं के अलावा आर्थिक लेन-देन में लगे रहेंगे. व्यावहारिक जीवन में आपकी काम करने की तरकीब सभी को पसंद आती है आपका दिन आज खुषनुमा रहेगा. उपाय – काला वस्त्र या तिल का तेल दान करें. शनि के बीज मंत्र का जाप करें.

मीन – आज आप घरेलू वस्तु या वाहन खरीदने का प्रयास करेंगे. किंतु रूटिन में आलस्य के कारण आप अपने काम में ढीले पड़ सकते हैं. नये प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावल, कपूर, का दान करें.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संभल हिंसा-सपा सांसद बर्क पर दंगा भड़काने की FIR:विधायक के बेटे का भी नाम; 4 की मौत के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल

acn18.com/  उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत हो...

More Articles Like This

- Advertisement -