Acn18.com/कटघोरा स्थित जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में 12वीं की पढ़ाई करने वाले चैतमा निवासी शुभ अग्रवाल को अपनी सफलता की जानकारी बिलासपुर में लगी जहां पर रिश्तेदारों और परिचित ने उसका मुंह मीठा कराया। अपने स्कूल में कक्षाएं अटेंड करने के साथ वह घर पर दो-तीन घंटे की पढ़ाई करता था। इसके साथ ही उसने यूट्यूब पर भी ध्यान दिया और पढ़ाई के नए तौर तरीकों की जानकारी हासिल की। इसका सहारा लेना उसे काफी सहायक साबित हुआ। इस छात्र की इच्छा थी कि वह कम से कम जिले में टॉप करें लेकिन इच्छा से कहीं ज्यादा उसे प्रदेश में टॉप 10 की सूची में स्थान मिला है उसकी सफलता से परिवार के साथ-साथ शिक्षण संस्था से जुड़े लोग काफी प्रसन्न है।
स्कूल के साथ यूट्यूब से पढ़ाई कर आठवीं रैंक पाई,जय भारत स्कूल के छात्र,शुभ अग्रवाल को सफलता
More Articles Like This
- Advertisement -