spot_img

सेना पुलिस बोली:-2 ऑपरेशन मे 6 आतंकवादियों को ढेर किया :कश्मीरियों कि मदद के बगैर नामुमकिन था, रक्षामंत्री राजनाथ भुज एयरबेस पहुंचे

Must Read

“जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में हुए दो एनकाउंटर में छह आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। सेना-पुलिस ने शुक्रवार को जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी मारे गए। एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुआ, एक ऑपरेशन गांव में हुआ। सुरक्षाबलों ने सावधानी से दोनों जगह टेररिस्ट
“सेना ने कहा- सभी सिक्योरिटी फोर्सेस के बीच का कॉर्डिनेशन अच्छा था और ये ऑपरेशन उसका प्रमाण हैं। आने वाले समय में भी ये कॉर्डिनेशन बना रहेगा। जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देंगे। लोगों का भी धन्यवाद करेंगे कि उनके सहयोग के बिना इस तरह की सफलता मुश्किल ही नहीं,
“उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। एक दिन पहले राजनाथ श्रीनगर के बादामी बाग छावनी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए गोले देखे थे। इसके बाद जवानों से मुलाकात की
“पहलगाम हमला: सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की
“मैं कल ही श्रीनगर में सेना के वीर जवानों से मिलकर लौटा हूं। कल उत्तरी भाग में जवानों से मिला था। आज आप से मिल रहा हूं। आपकी एनर्जी देखकर मैं खुद को उत्साहित महसूस कर रहा हूं। ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इस ऑपरेशन में आपने जो किया है, सभी हिंदुस्तानी उससे गौरवान्वित हैं। भारतीय सेना के लिए 23 मिनट काफी थे पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के अजगर को कुचलने के लिए। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा
“रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आपका अभिनंदन करने आया हूं। ऑपेरशन सिंदूर में आपने करिश्माई काम किया है। भारत का मस्तक आपने ऊंचा किया है। हमारे सैनिकों को नमन करता हूं। आप सबके बीच आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। 65 और 71 की जंग में हमारी जीत का साक्षी भुज रहा है और आज भी यह ऑपेरशन सिंदूर की कामयाबी का साक्षी
“कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। 2 ऑपरेशन में 6 आतंकवादी मारे गए। त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी मारे गए। एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुआ, एक ऑपरेशन गांव में हुआ। सुरक्षाबलों ने सावधानी से दोनों जगह टेररिस्ट को मारा। शोपियां में शाहिद को ढेर गया। सरपंच हत्या, रिसॉर्ट के ऊपर टूरिस्ट अटैक में शामिल था। उसका साथी अप्रवासी मजदूर को मारने में शामिल था। हमारे पास इन आतंकियों की पुख्ता जानकारी
“पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है क्योंकि इससे दोनों देशों का विनाश ही होना है। अपने मंथली न्यूज पेपर स्पीक अप में पीडीपी ने कहा कि, ये समय संयम दिखाने, तनाव कम करने और बातचीत करने कार 1971 के युद्ध देखे हैं लेकिन इस बार की स्थिति अलग थी। हम यहां नहीं रह सकते थे। इसलिए हम सुरनकोट चले गए और स्थानीय लोगों के साथ रहने लगे। वहां के लोगों ने हमारी बहुत मदद की। आज हम अपने घर लौट आए
“कर्नाटक के कारवार पोर्ट पर इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और कोस्टल सिक्योरिटी पुलिस (CSP) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में घुसने से रोका। वह इराक के कार्गो शिप MT R ओशियन पर सवार था। इराक से बिटुमेन लेकर आ रहा यह शिप 12 मई को 14 भारतीय क्रू मेंबर्स, दो सीरियाई और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ डॉक पर पहुंचा था। शिप का कैप्टन भी भारतीय था। पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों को शिप से नहीं उतरने देने का निर्देश था। पुलिस के निर्देश पर कैप्टन ने पाकिस्तानी नागरिक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। पोर्ट पर बिटुमेन उतारने के बाद शिप इराक के लिए रवाना हो
“ऑस्ट्रिया के सैन्य विश्लेषक टॉम कूपर ने पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह शक और गहरा हो गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार सुरक्षित तरीके से संभाल पा रहा है या नहीं।
कूपर ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के एक अंडरग्राउंड ठिकाने के दोनों रास्तों को निशाना बनाया, जिसे परमाणु साइट माना जा रहा है। हालांकि भारत ने इस बात से इनकार किया है कि उसने किसी परमाणु केंद्र को निशाना बनाया।”

- Advertisement -

 

 

 

 

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*राज्य सरकार के प्रयासों से दूरस्थ अंचल में बैंकिंग सुविधाओं का हो रहा प्रसार* *12 गांव के लगभग 14 हजार लोगों को मिलेगा...

*लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे जगरगुंडा में खुली इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा: मुख्यमंत्री श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -