spot_img

सर्व यादव समाज एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी जामवाल से किया सौजन्य मुलाकात

Must Read

- Advertisement -

*सर्व यादव समाज एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी जामवाल से किया सौजन्य मुलाकात*

*रायपुर*-: सर्व यादव समाज एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी अजय जमवाल जी से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के सामाजिक संरचना के ऊपर अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व आप लोगों ने सभी समाजों की बैठक लेकर सरकार बनाने में सहयोग की अपील की लेकिन सरकार बनने के बाद से आज लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने को है लेकिन समाज वालों को कोई पूछ नहीं रहा है ना ही उनके साथ बैठक करने की योजना बना रही है छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव सहायक को भी पत्र लिखकर सामाजिक भावनाओं का सम्मान करते हुए समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर समाज की कठिनाइयां परेशानियों के संबंध में विचार विमर्श करने हेतु कई बार समय मांगा गया लेकिन आज पर्यंत समय तक नहीं मिल पाया, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए आज हमें आपके समक्ष उपस्थित होना पड़ा है
श्री यदु ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के घोर उपेक्षा हो रही है जितने भी आयोग निगम मंडल बने हैं उसमें सामाजिक भावनाओं का अनदेखा किया गया है हम चाहते हैं कि समाज के प्रमुखों के साथ बैठकर उनसे चर्चा कर समाज और सरकार के बीच में समरसता स्थापित हो और एक दूसरे के पूरक बनकर काम करें तो मैं सोचता हूं कि समाज को एक बहुत बड़ी सफलता मिलेगी उन्होंने विभिन्न समाजों के बारे में चर्चा की तथा गंधर्व समाज के बाजा बोर्ड बनाने के लिए अपनी बात को रखी श्री जामवाल जी ने सभी बातों को गंभीरता से सुना समझा और कहा कि आपने तो समाज की सूची दी है कृपया दो चार नाम भी तय करके दें यदुजी ने कहा कि समाज के प्रमुखों के साथ बैठक कर लीजिए तथा उसमें आपसी विचार विमर्श कर नाम भी उपलब्ध हो जाएगी श्री जामवाल जी ने उपस्थित सामाजिक प्रमुखों की बात को गंभीरता से सुनी तथा आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में प्रवास से लौट के बाद अति शीघ्र संगठन सरकार और समाज की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी
इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजा निर्मलकर महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष रेखा देवदास छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष माधव लाल जी देवदास यादव समाज के प्रमुख मनोज यादव सहित सामाजिक प्रमुख उपस्थित रहे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महानगरों की तर्ज पर सुविधा अब दीपका में , फ़ैबों लॉन्ड्री–ड्राय क्लीनर्स का सांसद महंत ने किया भव्य शुभारंभ

*महानगरों की तर्ज पर सुविधा अब दीपका में , फ़ैबों लॉन्ड्री–ड्राय क्लीनर्स का सांसद महंत ने किया भव्य शुभारंभ* औद्योगिक...

More Articles Like This

- Advertisement -