Acn18. Com.मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ट्रैक्टर की ऐसी ठोकर लगी की एक युवक को अपने प्राण से हाथ धोना पड़ा वही दूसरा युवक घायल हो गया
कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतली निवासी अनु सिंह राठिया अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था सामने से आ रहे बिना नंबर लिखें ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी। 24 वर्षीय अनु ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पता चला है कि मृतक अन्नू सिंह राठिया की सगाई हो चुकी थी एक माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। अनु सिंह की शादी की तैयारी में व्यस्त परिवार का अब रो-रो कर बुरा हाल है