लग्जरी कार के जरिए बकरी की चोरी ग्रामीणों ने पकड़कर कार को किया आग।के हवाले देखिए वीडियो

कुछ युवक लग्जरी कार में यात्रा कर रहे थे तभी उन्हें रास्ते में बकरी दिखी। बकरी को कार में रखकर

युवक भाग निकलते तभी उन्हें कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़कर पिटाई शुरू कर दी ।युवक कार छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम पंचायत मोहनपुर के लाली टोंगरी के पास ग्रामीण बकरी चरा रहे थे ।तभी एक लग्जरी कार वहां आई और एक बकरी को गाड़ी में डालकर कार में सवार लोग भागते तब तक चश्मदीद की गुहार पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया